मैं भाजपा के 50-60 साल के लोगों से भी मुकाबला करने को तैयार: कमलनाथ
कांग्रेस मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी उम्र को लेकर भाजपा द्वारा किए गए हमलों पर जवाब देते हुए कहा कि वह भाजपा के 50-60 साल के लोगों से मुकाबला करने को तैयार हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-10 15:47 GMT
भोपाल। कांग्रेस मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी उम्र को लेकर भाजपा द्वारा किए गए हमलों पर जवाब देते हुए कहा कि वह भाजपा के 50-60 साल के लोगों से मुकाबला करने को तैयार हैं।
बीते दो दिनों में भाजपा के कई नेताओं ने कमलनाथ की उम्र को लेकर सवाल उठाए हैं।
72 वर्ष के कमलनाथ ने गुरुवार का कहा, "वें अपनी उम्र छुपाते नहीं है, जो है सामने है, उम्र से काम पर कोई फर्कनहीं पड़ता। मैं तो भाजपा के 50-60 साल की उम्र के नेताओं से मुकाबले को तैयार हूं।"
शिवराज सरकार के मंत्रियों नरोत्तम मिश्रा, जयंत मलैया, गोपाल भार्गव और प्रवक्ता राजो मालवीय आदि ने कमलनाथ की उम्र को लेकर सवाल उठाए हैं।