फरवरी में ह्यूंडई मोटर्स की बिक्री में गिरावट

कार निर्माता ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज कहा कि बीते साल फरवरी महीने की तुलना में इस साल फरवरी महीने में उसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई;

Update: 2019-03-02 17:58 GMT

चेन्नई । कार निर्माता ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज कहा कि बीते साल फरवरी महीने की तुलना में इस साल फरवरी महीने में उसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। एचएमआईएल ने फरवरी 2019 में 54,518 वाहन बेचे जबकि बीते साल फरवरी में उसने 55.422 वाहन बेचे थे।

कम्पनी का निर्यात हालांकि 4.5 फीसदी ऊपर गया है। बीते साल फरवरी माह की तुलना में 11.408 वाहनों का अधिक निर्यात हुआ है।

घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। बीते महीने कम्पनी ने कुल 43, 110 वाहन बचे जबकि बीते साल इस महीने में कम्पनी ने 44.505 वाहन बेचे थे।

Full View

Tags:    

Similar News