सहारनपुर में पति ने तेज हथियार से की पत्नी की हत्या
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के रामपुर मनिहारान इलाके के गांव इस्लामनगर में गृह क्लेश के चलते पति ने पत्नी पर हमला कर उसे आज मौत के घाट उतार दिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-17 22:30 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के रामपुर मनिहारान इलाके के गांव इस्लामनगर में गृह क्लेश के चलते पति ने पत्नी पर हमला कर उसे आज मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद भी पति घर पर ही रहा। पुलिस ने मिली सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा कि इस्लामनगर निवासी किसान प्रदीप का अपनी पत्नी बिट्टो के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते पत्नी अपने मायके चली गई थी। दो माह पहले ही दोनो पक्षों में समझौता हो गया था और प्रदीप उसे घर ले आया था। इसके बाद फिर किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया और गुस्से मेें आकर प्रदीप ने धारदार हथियार से पत्नी पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।