पत्नी और बच्चों की हत्या कर पति ने की आत्महत्या
हरियाणा के सोनीपत शहर में कल देर रात एक व्यक्ति ने पत्नी तथा दो बच्चों की तेज धारदार हथियार से हत्या कर आत्महत्या कर ली ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-24 16:04 GMT
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत शहर में कल देर रात एक व्यक्ति ने पत्नी तथा दो बच्चों की तेज धारदार हथियार से हत्या कर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस ने आज यहां बताया कि आरोपी की पहचान सतीश के रूप में की गई है ।कारणों का पता लगाया जा रहा है ।
परिवार में चार ही सदस्य थे और चारों की मौत हो गयी ।घर का दरवाजा सुबह तक बंद रहने पर पड़ोसियों को शक हुअा ।
उन्होंने दरवाजा खटखटाया ।जब दरवाजा खोलने कोई नहीं आया तो उन्हें शक हुआ और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई ।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला ।मामले की जांच की जा रही है ।