पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आज पति को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-23 13:45 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आज पति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात खेरवा टोला निवासी धर्मेन्द्र कोरी का चारित्रिक संदेह को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। उसने गुस्से में पत्नी सावित्री देवी (28) के सिर पर सिलबट्टा मार कर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी।
पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति अपने घर में ही था। पुलिस ने आरोपी को पत्नी की हत्या के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।