तलाक के 12 साल बाद हाईकोर्ट पहुंचे पति पत्नी, साथ रहने की लगाई गुहार

तलाक की डिक्री वापस लेने का एक अजीबो गरीब मामला ग्वालियर में सामने आया है, जहां तलाक के 12 साल बाद हाईकोर्ट पहुंच कर पति पत्नी ने एक दूसरे के साथ रहने की अनुमति मांगी है;

Update: 2023-08-11 10:42 GMT
ग्वालियर : तलाक की डिक्री वापस लेने का एक अजीबो गरीब मामला ग्वालियर में सामने आया है, जहां तलाक के 12 साल बाद हाईकोर्ट पहुंच कर पति पत्नी ने एक दूसरे के साथ रहने की अनुमति मांगी है और उनके तलाक के लिए 12 साल पहले जो डिक्री दी गई थी उसे वापस लेने की गुहार भी लगाई है। 14 अगस्त को हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा। 
 
इस दम्पत्ति की शादी वर्ष 2006 में हुई। दोनों का वैवाहिक जीवन 2010 तक तो ठीक से चला लेकिन उसके बाद दोनों के सम्बन्ध बिगड़ने लगे। इसी बीच दम्पत्ति को एक बेटा भी हुआ जो अब 17 वर्ष का है।
 
सम्बन्ध इतने बिगड़े कि 2012 में दोनों ने तलाक ले लिया। लेकिन 12 साल बाद दोनों के हृदय में फिर एक दूसरे के प्रति प्रेम जागा। दोनों अपने बेटे को अच्छी परवरिश देना चाहते हैं और साथ रहना चाहते हैं। 
 
अमूमन तलाक के मामलों में पुनः साथ रहने की बात कम ही देखने को मिलती है। और तलाक के 12 साल बाद दम्पत्ति का डिक्री वापसी के लिए हाईकोर्ट पहुंचने का सम्भवतः यह पहला मामला है।
 
दम्पत्ति ने हाईकोर्ट में डबल बेंच के सामने पेश होकर कहा है कि वे बहुत लंबे समय एक दूसरे के बगैर रहे हैं। अब दोनों अपने बेटे को भी बेहतर जीवन देना चाहते हैं और खुद भी बेहतर जीवन जीना चाहते हैं। 
 

Full View

Tags:    

Similar News