पति और भाई ने की महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में आज चरित्र में संदेह होने पर पति और भाई ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी ।;

Update: 2019-10-04 15:37 GMT

हमीरपुर ।  उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में आज चरित्र में संदेह होने पर पति और भाई ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी ।

पुलिस ने बताया कि कुरारा क्षेत्र के शिवनी गांव निवासी जयनारायण पत्नी सोनी (35) के साथ सुमेरपुर कस्बे में किराये के मकान में रहते थे। पत्नी के चाल चलन को लेकर आये दिन झगड़ा होता रहता था।

उन्होने बताया कि आज भी इस बात को लेकर दंपत्ति के बीच जमकर कहासुनी हुयी थी। इस दौरान जयनारायण और और सोनी के भाई कंचन ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने पुलिस को बुलाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मृतका की माँ कृष्णा ने अपने दामाद और दोनों पुत्रो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News