मेक्सिको पहुंचा तूफान रोजा

 तूफान रोजा मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप में पहुंच चुका है;

Update: 2018-10-03 11:12 GMT

मेक्सिको सिटी।  तूफान रोजा मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप में पहुंच चुका है। इसकी तीव्रता में कमी आई है लेकिन अभी भी मौसम की गंभीर स्थिति का खतरा बना हुआ है। 

सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा (एसएमएन) ने कहा कि एनसेनाडा और मेक्सिकाली में तूफान की स्थिति गंभीर है। इस तूफान के कारण पश्चिमी तट पर दो से पांच मीटर ऊंची तेज लहरें उठने की चेतावनी दी गई है, हालांकि चौथी श्रेणी के चेतावनी स्तर को हटा दिया गया है। 

बाजा के पूर्व में सोनारा राज्य के कम से कम सात इलाकों में तूफान दस्तक देगा। बाजा के दक्षिणी इलाके में तूफान का सबसे अधिक प्रभाव होगा। 

प्रशासन ने बाजा कैलिफोर्निया के कम से कम छह क्षेत्रों में आपातकाल घोषित कर दिया है जहां 40,000 लोग रहते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News