प्योर्टो रिको में तूफान मारिया के कारण बिजली सेवा बाधित
चक्रवाती तूफान मारिया के कारण कैरेबियाई द्वीप प्यूर्टो रिको में लोगों को भारी तबाही सामना करना पड़ रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-21 11:09 GMT
सैन जुआन, प्यूर्टो रिको। चक्रवाती तूफान मारिया के कारण कैरेबियाई द्वीप प्यूर्टो रिको में लोगों को भारी तबाही सामना करना पड़ रहा है। तूफान के कारण लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है और पूरे द्वीप में बिजली सेवा बाधित हो गई है। इससे कैरेबियाई द्वीप प्यूर्टो रिको में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 90 वर्षों में अमेरिका के लिए यह सबसे बड़ा तूफान है। कैरेबियाई द्वीप में आए इस महीने का यह दूसरा सबसे बड़ा तूफान है। 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार तेज हवाएं और तेज बारिश हो रही है। प्यूर्टो रिको में लगभग 35 लाख लोग रहते हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि प्यूर्टो रिको के एक भी नागरिक के में बिजली नहीं है। उधर द्वीप के कुछ हिस्सों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।