तूफान 'इरमा' दे रहा फ्लोरिडा में दस्तक

 अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेने को कहा गया है

Update: 2017-09-10 11:30 GMT

मियामी।  अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेने को कहा गया है। क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के साथ तूफान 'इरमा' दस्तक दे रहा है। सीएनएन ने राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) के हवाले से बताया कि हवा 74 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है और शनिवार रात को तूफान ने दस्तक देनी शुरू कर दी।

तूफान 'इरमा' 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ क्यूबा से पूरी तरह से टने के बाद फ्लोरिडा में कहर बरपा सकता है। एनएचसी के मुताबिक, 'इरमा' रविवार सुबह फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है। सीएनएन के मुताबिक, फ्लोरिडा में शनिवार रात से 3.6 करोड़ लोगों को तूफान की चेतावनी दी गई।

फ्लोरिडा के 65 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए थे। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने शनिवार शाम को कहा था, "आपको सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं। आपको तुरंत चले जाने की जरूरत है। सही निर्णय लेने का समय है।"

Full View

Tags:    

Similar News