मेडागास्कर में तूफान एवा का कहर, 29 की मौत

अफ्रीका के द्वीपीय देश मेडागास्कर में शुक्रवार से रविवार तक आए तूफान एवा से 29 लोगों की मौत हो चुकी है;

Update: 2018-01-09 15:07 GMT

अन्टाननरीवो। अफ्रीका के द्वीपीय देश मेडागास्कर में शुक्रवार से रविवार तक आए तूफान एवा से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 

नेशनल ऑफिस ऑफ रिस्क एंड डिजास्टर्स मैनेजमेंट (बीएनजीआरसी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि अभी भी 22 लोग लापता हैं जबकि 17,170 लोग विस्थापित हो गए हैं। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पांच राष्ट्रीय सड़कें कट चुकी हैं जबकि 17 स्वास्थ्य केंद्र नष्ट हो चुके हैं। 

बीएनजीआरसी ने रिपोर्ट में कहा कि राजधानी मेडागास्कर में 3,191 हेक्टेयर धान के खेतों में बाढ़ आ गई है। 

तूफान ने मेडागास्कर के पूर्वी इलाके में शुक्रवार को दस्तक दी थी और रविवार को यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ देश से दक्षिणपूर्व की ओर निकल गया था।


Full View

Tags:    

Similar News