बिहार में उमस भरी गर्मी, लू का कहर जारी

बिहार की राजधानी पटना तथा आसपास के हिस्सों में आज सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली है।;

Update: 2019-05-30 15:14 GMT

पटना। बिहार की राजधानी पटना तथा आसपास के हिस्सों में आज सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली है। राज्य में अधिकांश क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि एक-दो दिनों तक सूरज की तल्खी बरकरार रहने के आसार हैं। पटना का आज  न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राजधानी पटना में अभी एक-दो दिनों तक बारिश की उम्मीद नहीं है। हालांकि सुपौल, अररिया में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में बारिश की स्थिति बन सकती है, परंतु अधिकांश क्षेत्रों में सूरज की तल्खी बरकरार रहेगी और लू की चपेट में राज्य के कई इलाके रहेंगे। 

बिहार के अन्य शहरों में, गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 23.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

गया का गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News