मानव अधिकार आयोग कराएगा जांच
मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के नेहरू नगर स्थित बालिका गृह से बच्चियों के भागने की घटना पर जांच कराने का निर्णय लिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-23 13:07 GMT
इंदौर। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के नेहरू नगर स्थित बालिका गृह से बच्चियों के भागने की घटना पर जांच कराने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार आयोग की महिला निरीक्षक स्वयं मौके पर जाकर घटना की जांच करेंगी और आयोग में रिपोर्ट पेश करेंगी। इसी तरह हबीबगंज थाना क्षेत्र के मीरा नगर निवासी अमर सिंह ठाकुर को पुलिस कर्मियों द्वारा पीटे जाने और थाने में शिकायती आवेदन की पावती नहीं दिए जाने की घटना पर पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है।