भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 6 गिरफ्तार
बिहार शराबबंदी के बाद चौकस रोहतास , भोजपुर और दरभंगा की पुलिस ने आज भारी मात्रा में शराब बरामद कर छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-31 13:07 GMT
पटना। बिहार शराबबंदी के बाद चौकस रोहतास , भोजपुर और दरभंगा की पुलिस ने आज भारी मात्रा में शराब बरामद कर छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । सासाराम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसारसूचना के आधार पर पटना से आयी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने मॉडल थाने की पुलिस के सहयोग से फजलगंज मुहल्ला में एक ट्रक से उतारे जा रहे 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया ।
पुलिस ने मौके पर से चालक , उप चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । सूत्रों ने बताया कि ट्रक का चालक और उप चालक हरियाणा का निवासी है जबकि तस्कर सासाराम का रहने वाला है । बरामद शराब हरियाणा निर्मित है ।