लखनऊ के नटकुर इलाके में हाउस फॉर सेल पोस्टर लगा, पुलिस 'उत्पीड़न' का दावा

लखनऊ के नटकुर इलाके में 'हाउस फॉर सेल' की घोषणा करने वाले एक पोस्टर ने काफी ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है;

Update: 2022-07-04 10:22 GMT

लखनऊ। लखनऊ के नटकुर इलाके में 'हाउस फॉर सेल' की घोषणा करने वाले एक पोस्टर ने काफी ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है। पोस्टर में दावा किया गया है कि 'डिस्ट्रेस सेल' के पीछे की वजह 'पुलिस और असामाजिक तत्वों का डर' है।

घर एक पीएसी कांस्टेबल का है और उसकी पत्नी ने संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय पुलिस कुछ असामाजिक तत्वों के इशारे पर उसके परिवार को झूठे आपराधिक मामलों में फंसा रही है।

घर के मालिक रामदास प्रजापति, पीएसी कांस्टेबल इस समय सीतापुर में तैनात हैं।

पीएसी कांस्टेबल की पत्नी पुष्पा ने कहा, "मैं अपने दो बेटों के साथ इस घर में रहती हूं। कुछ स्थानीय गुंडे हमारे घर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और स्थानीय पुलिस हमें परेशान करके उनकी मदद कर रही है।"

बिजनौर थाने के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार ने बताया कि पीएसी पुलिसकर्मी के परिवार का लगभग आए दिन पड़ोसियों से विवाद होता रहता है। शिकायत करने पर परिजन गाली-गलौज करते हैं।

उन्होंने कहा, "परिवार ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पोस्टर लगाए हैं, जबकि तथ्य यह है कि कोई उन्हें परेशान नहीं कर रहा है।"

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News