देवरिया में शहीद प्रेमसागर को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई
जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए प्रेमसागर का देवरिया जिले के टिकमपार स्थित उनके पैतृक गांव में बुधवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया;
लखनऊ /देवरिया। जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए प्रेमसागर का देवरिया जिले के टिकमपार स्थित उनके पैतृक गांव में बुधवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया।
हजारों लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। गांव के श्मशानघाट पर ही शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई से पूर्व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) के जवानों ने साथी को सलामी दी।
शहीद का पार्थिव शरीर लेकर मंगलवार की शाम करीब छह बजे सेना का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में पहुंचा। यहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने हेलीकॉप्टर से एंबुलेंस तक शव को कंधा दिया।पार्थिव शरीर के पहुंचते ही शहीद के अंतिम दर्शन को हजारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। गम से भरे आक्रोशित लोग 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगा रहे थे।
शहीद के परिजनों ने पहले तो मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। रात करीब दो बजे कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शहीद के बड़े बेटे ईश्वर की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कराई, तब वे लोग अंतिम संस्कार को तैयार हुए।