अगले तीन दिनों चलेंगी गर्म हवाएं

अगले तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तापमान दो से 3 डिग्री सेल्सिसयस बढ़ने व कई स्थानों पर गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।;

Update: 2020-05-24 14:38 GMT

चंडीगढ़। अगले तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तापमान दो से 3 डिग्री सेल्सिसयस बढ़ने व कई स्थानों पर गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।

चंडीगढ़ मौसम विभाग के यहां जारी बयान के अनुसार अगले 48 से 72 घंटों में हरियाणा व पंजाब के कई स्थानों पर लू जैसी स्थिति होगी और दोनों राज्यों के दक्षिणी व दक्षिण पश्चिमी भागों में तीव्र लू की स्थितियां होंगी। इस दौरान दोनों प्रदेशों के दक्षिणी व पश्चिम दक्षिणी भागों में अत्यधिक तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में अत्यधिक तापमान चंडीगढ़ में 41.4 डिग्री, अंबाला में 41.4, हिसार में 46.1, करनाल में 40.0, नारनौल में 45.0, रोहतक में 43.5, अमृतसर में 43.0, लुधियाना 43.7, पटियाला 42.0, बल्लोवाल सौंकरी 40.5, बठिंडा 45.0, गुरदासपुर 41.3 और फरीदकोट में 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक पंजाब व हरियाणा में मौसम सूखा ही रहेगा और 28 मई को चुनिंदा स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
 

Full View

Tags:    

Similar News