अस्पताल की लापरवाही से घायल व्यक्ति की मौत

गाजियाबाद में बीते दिन सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर उचित इलाज न करने की वजह से मौत हो गई

Update: 2018-08-07 13:09 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बीते दिन सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर उचित इलाज न करने की वजह से मौत हो गई। 19 जुलाई को बुजर्ग राम चन्द्र जोशी निवासी इंदिरापुरम सुबह आठ बजे के करीब नोएडा सेक्टर-18 दफ्तर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह एनएच-24 पहुंचे जहां सड़क पार करते समय एक ऑटो ने  उन्हें टक्कर मार दी।

जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए दुर्घटना के बाद पूरा सड़क लोगों की भीड़ से जाम हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को निजी अस्पताल (शांति गोपाल अस्पताल) ले गए। लेकिन पैसे न होने की वजह से अस्पताल के चिकित्सक कर्मचारियों ने पीड़ित को औपचारिक इलाज देनी शुरू कर दी। जिससे मरीज की तबियत और अधिक बिगड़ गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचकर मरीज को देखा तो पाया की उनकी हालत और भी खराब थी। डॉक्टरों ने उन्हें दोपहर करीब 3 बजे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही बुजुर्ग की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, शांति गोपाल अस्पताल में पर्याप्त मशीन न होने के कारण डॉक्टर इलाज  करने में असमर्थ रहे। वहीं लोगों का कहना है कि मरीज के पास पैसे न होने के कारण भी डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। मृतक  के पुत्र सुमित जोशी ने मामले को लेकर जिलाधिकारी रितु महेश्वरी से अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
 

Tags:    

Similar News