हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, 7 पर्यटकों की मौत, 10 घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी है;

Update: 2022-09-26 09:11 GMT

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी है। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 10 लोग घायल हो गए। 

घायलों को गंभीर स्थिति में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा रविवार रात कुल्लू जिले की बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच 305 पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य में जुटी गए। फिलहाल सभी घायलों को खाई से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई गई है। इनमें कुछ घायलों को आईसीयू में रखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News