ऋषिकेश चीला मार्ग पर भीषण हादसा, वन विभाग के दो रेंजरों की मौत
ऋषिकेश के चीला मार्ग पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2024-01-09 03:24 GMT
ऋषिकेश। ऋषिकेश के चीला मार्ग पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दरअसल, सोमवार शाम ऋषिकेश चीला मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में वन विभाग के दो रेंजरों की मौत गई।
जानकारी के अनुसार, जब वन विभाग के अधिकारी नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी की नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया जा रहा है।