हुड्डा को जाना होगा जेल :विज
हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि नेशनल हेराल्ड संस्था को नियमों को कथित तौर पर ताक पर रख कर किये गये भूमि आवंटन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अवश्य जेल जाना होगा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-21 15:39 GMT
चंडीगढ़| हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि एशोसिएट्ड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से सम्बंधित नेशनल हेराल्ड संस्था को नियमों को कथित तौर पर ताक पर रख कर किये गये भूमि आवंटन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अवश्य ही जेल जाना होगा।
श्री विज ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐसा पहली बार यह देखने में आया है कि अपने आकाओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मोती लाल वोरा को खुश करने के लिये एजेएल को भूमि आवंटन के दस्तावेजों पर स्वयं श्री हुड्डा ने हस्ताक्षण किये हैं और करोड़ों रूपये की यह जमीन कौड़ियों के भाव दे दी गई जिससे राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ।
उन्होंने वीवीआईपी संस्कृति समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले का भी स्वागत किया।