बिजली खरीद के लिये जांच आयोग गठित हो: हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा की साजिश में कथित तौर पर शामिल होने तथा बिजली खरीद में घोटाले का आरोप लगाया;

Update: 2017-10-06 17:05 GMT

चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा की साजिश में कथित तौर पर शामिल होने तथा बिजली खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुये सच्चाई सामने लाने के लिये जांच आयोग गठित करने की मांग की है।

 हुड्डा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह मांग उठाने के साथ ही दादूपुर-नलवी नहर का निर्माण रद्द करने के लिये भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उसे नहर का निर्माण तुरंत पूरा करना चाहिए अन्यथा कांग्रेस सत्ता में आने पर इसे पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी इन सभी मुद्दों को राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में जोरशोर से उठाएगी और सरकार से इनके सम्बंध में ठोस कार्रवाई का आश्वासन न मिलने पर सदन की कार्रवाई नहीं चलने देगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला हिंसा प्रकरण में सरकारी षडयंत्र की बू आती है।

उन्होंने सवाल किया कि निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद कैसे इतनी बड़ी संख्या में डेरा समर्थक हथियारों के साथ वहां पहुंचने में सफल रहे और किन लोगों ने उनके खाने आदि तथा हनीप्रीत आैर डेरा प्रमुख को हेलीकॉप्टर से रोहतक ले जाने की व्यवस्था की।

उन्होंने कहा कि ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके पीछे के षडयंत्र की सच्चाई सामने लाने के लिये उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित किया जाए।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बाहर से बिजली खरीदे जाने में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये इस मामले को भी जांच आयोग को सौंपने की मांग की।

 हुड्डा ने दादुपुर-नलवी नहर का भूमि अधिग्रहण रद्द करने तथा इस नहर को पाटने के राज्य सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और तुगलकी करार दिया और उससे इसका निर्माण पूरा कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि सरकार अगर यह नहीं करती है तो कांग्रेस सत्ता में आने पर नहर बनवाएगी। उन्होंने दावा किया कि नहर का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

उन्होंने सरकार के इस फैसले पर भी हैरानी जाहिर की कि वह किसानों की अधिगृहीत भूमि तभी लौटाएगी जब वे मुआवजा राशि ब्याज सहित वापिस लौटाएंगे।
Full View

Tags:    

Similar News