बेघरों को मिलेगा मकान : कलेक्टर

आज के जनदर्शन ने कलेक्टर ओपी चौधरी ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से रू-ब-रू होते हुए उनकी विभिन्न मांगों और शिकायतों को सुना ......;

Update: 2017-06-20 17:39 GMT

रायपुर। आज के जनदर्शन ने कलेक्टर ओपी चौधरी ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से रू-ब-रू होते हुए उनकी विभिन्न मांगों और शिकायतों को सुना तथा प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। आज के जनदर्शन में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए है।

जनदर्शन में धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम अकोली निवासी के आवेदको में श्री जागेश्वर प्रसाद, इंदेश्वर प्रसाद व कुबेर प्रसाद पाण्डेय ने कब्जा दिलाने, पंडरी निवासी नसीम बानो, ग्राम परसवानी निवासी बुधराम जांगडे, ग्राम गनियारी निवासी रतीराम साहू और बहनाकाड़ी निवासी रेवती देवी ने आवास के लिए आवेदन किया। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि सरकार की योजना के तहत आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जिनका नाम छूट गया है ऐसे हितग्राही ग्राम सभा से अपना नाम अनुमोदन कराकर भेज सकते हैं।

इसी तरह ग्राम सेरीखेड़ी के निवासियों ने सरकारी नलकूप को अतिक्रमण से मुक्त करने, गुढ़ियारी निवासी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने के लिए आवेदन दिया। अभनपुर विकासखंड के ग्राम नवागांव सरपंच ने वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना में छूटे हुए परिवारों को शामिल करने, ग्राम पोंड निवासी छगन लाल वर्मा और न्यू राजेन्द्र नगर निवासी श्रीमती कौशिल्या भ_ ने निजी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर कब्जा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।

जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए कलेक्टर श्री चौधरी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैै। जनदर्शन में अपर कलेक्टर एसएन राठौर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  

Tags:    

Similar News