शहीदों के परिवारों की मदद के लिए गृह सचिव से मिले अक्षय

नयी दिल्ली ! समय समय पर शहीदों के परिवारों की मदद करते रहे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इन परिवारों की मदद के लिए एक मोबाइल एप बनाने के बारे में आज केन्द्रीय गृह सचिव से मुलाकात की।;

Update: 2017-01-28 05:19 GMT

नयी दिल्ली !   समय समय पर शहीदों के परिवारों की मदद करते रहे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इन परिवारों की मदद के लिए एक मोबाइल एप बनाने के बारे में आज केन्द्रीय गृह सचिव से मुलाकात की। अपराह्न तीन बजे के करीब गृह मंत्रालय पहुंचे अक्षय कुमार ने गृह सचिव राजीव महर्षि के समक्ष एक ऐसा मोबाइल एप बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर शहीद जवान के परिवार के बारे में जानकारी उपलब्ध हो जिससे कोई भी व्यक्ति इस परिवार की मदद कर सके। अक्षय कुमार चाहते हैं कि इस एप पर शहीद के किसी परिजन के बैंक खाते की जानकारी उपलब्ध करायी जाये जिससे कि जो भी इस परिवार की मदद करना चाहता हो वह सीधे इस खाते में पैसा डाल दे और इसके लिए उसे सरकार या किसी अन्य एजेन्सी से अनुमति लेने की जरूरत न पडे। अक्षय कुमार इससे पहले भी शहीदों के परिजनों की मदद करते रहे हैं। गृह सचिव से मिलने नार्थ ब्लाक पहुंचे अक्षय को देखने के लिए गृह मंत्रालय के कर्मचारियों की भारी भीड इक्कठी हो गयी। इससे खुद गृह सचिव और अक्षय कुमार को धक्का मुक्की का सामना करना पडा। 

Tags:    

Similar News