गृह मंत्रालय ने एनबीसीसी केे सीमावर्ती गांवों में बंकर बनाने की मंजूरी दी
निर्माण क्षेत्र की सरकारी कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड की जम्मू कश्मीर केे सीमावर्ती गांवों में 14,460 बंकर बनाने की परियोजना को गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-04 15:37 GMT
नयी दिल्ली। निर्माण क्षेत्र की सरकारी कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड की जम्मू कश्मीर केे सीमावर्ती गांवों में 14,460 बंकर बनाने की परियोजना को गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि गृह मंत्रालय ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे इन गांवों में बंकर निर्माण की योजना को हरी झंडी दिखा दी है।
इस परियोजना की लागत करीब 415.73 करोड़ रुपये है। एनबीसीसी गृह मंत्रालय के लिए भारत-पाक सीमा और भारत-बंगलादेश सीमा पर पहले से ही बाड़ बनाने का काम कर रही है। एनबीसीसी शहरी विकास मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है।