गृहमंत्री राजनाथ बुधवार से लखनऊ दौरे पर

लखनऊ के सांसद व देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनी दौरे पर 23 जनवरी को लखनऊ पहुंच रहे हैं

Update: 2019-01-23 01:25 GMT

लखनऊ। लखनऊ के सांसद व देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनी दौरे पर 23 जनवरी को लखनऊ पहुंच रहे हैं। 

भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 23 जनवरी को अपराह्न् 01:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहीं से सीधे अटल आर्ट कम्पटीशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिये नीलांश पार्क माल रोड इंटौजा जायेंगे तथा शाम को 03:30 बजे स्व. वाजेह हसन नदवी के परिवार से मिलने नदवा कालेज जाएंगे। वहीं शाम 04:10 बजे अपने आवास दिलकुशा कालोनी पहुंचेंगे। 

मुकेश ने बताया कि 24 जनवरी को शाम 03:30 बजे इस्ट्टीयूट ऑफ फाइनेंशियल मैनजमेंट ट्रेनिंग एंड रिचर्स के तीन दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस के समापन समारोह में शामिल होंगे। शाम 4:45 बजे सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह पुराना हाई कोर्ट परिसर में पहुंचेंगे। रात्रि 7:30 बजे वैवाहिक कार्यक्रम के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने के लिए रानीलक्ष्मीबाई स्कूल सेक्टर 14 इंदिरानगर जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News