गृहमंत्री ने राज्यपाल से फोन पर पूछा जम्मू-कश्मीर का हाल

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा से बातकर राज्य के कुछ इलाकों में आई बाढ़ के हालात का जायजा लिया;

Update: 2018-07-01 23:08 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा से बातकर राज्य के कुछ इलाकों में आई बाढ़ के हालात का जायजा लिया। गृहमंत्री ने हालात से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गृहमंत्री के कार्यालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया- "गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा से टेलीफोन पर बातचीत कर राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए हरसंभव सहायता और सहयोग करने का आश्वासन दिया।"

राजनाथ ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनावाल से भी फोन पर बातचीत की और राज्य आई बाढ़ के हालात का जायजा लिया। 

गृहमंत्री के कार्यालय की ओर से एक अन्य ट्वीट में कहा गया- "असम और देश के पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में बाढ़ के हालात से उबरने के लिए हर संभव मदद की जा जारी है।"

Full View

Tags:    

Similar News