भिंड में तहसील परिसर में होमगार्ड सैनिक ने की महिला से छेड़छाड़
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में तहसील परिसर में एक महिला से एक होमगार्ड सैनिक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेज ने जांच के आदेश दिए;
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में तहसील परिसर में एक महिला से एक होमगार्ड सैनिक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेज ने जांच के आदेश दिए हैं।
इससे पहले छेड़खानी का शिकार बनी महिला ने होमगार्ड सैनिक की कॉलर पकड़कर उसे खूब खरी-खोटी सुनाई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौ निवासी एक महिला कल जिले के गोहद तहसील कार्यालय परिसर से गुजर रही थी। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सैनिक मेघ सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के साथ महिला पर कुछ अश्लील कमेंट्स किए। इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाते हुए होमगार्ड सैनिक मेघ सिंह की कॉलर पकड ली। महिला के उग्र होते ही सैनिक के साथी वहां से भाग लिए। महिला का शोर सुनकर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई।
लोगों को वहां मौजूद देख महिला की हिम्मत बढ़ गई और उसने सैनिक को खरीखोटी सुनाई। पूरी घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो के वायरल होने पर एसपी ने पूरे मामले की जांच एक महिला थाना प्रभारी को सौंपी है।