ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत

बिहार में भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट आज रात ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत हो गई;

Update: 2018-12-08 01:49 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट आज रात ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मारवाड़ी कॉलेज के निकट वाहनों की जांच की जा रही थी तभी तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने एक होमगार्ड जवान को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ऑटो रिक्शा चालक वाहन सहित फरार हो गया। 

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के शाहकुंड थाना के शहजादपुर गांव निवासी राणा प्रताप सिंह (44) के रूप में की गयी है। वह विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित था। शव पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News