घर खरीदारों ने साल के पहले दिन प्राधिकरण व बिल्डर के सद्बुद्धि के लिए किया हवन

साल के पहले दिन भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में धरना प्रदर्शन थमता नहीं दिखा;

Update: 2023-01-02 04:37 GMT

ग्रेटर नोएडा। साल के पहले दिन भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में धरना प्रदर्शन थमता नहीं दिखा। रजिस्ट्री और घर देने की मांग को लेकर साल के पहले दिन हवन का आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति चौराहे पर हवन में बड़ी संख्या में घर खघ्रीदार शामिल हुए और सबने हवन कर सरकार, प्राधिकरण और बिल्डरों को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की। आशियाना नहीं मिलने के अब 13 साल हो चुके हैं।

घर खघ्रीदार मायूस जरूर हैं लेकिन हौसला बरकरार है। वहीं रजिस्ट्री की मांग को लेकर भी आवाज उठाई गई। घर खघ्रीदारों का कहना है कि उनकी रजिस्ट्री बिना वजह प्रशासन ने रोकी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण और बिल्डरों के नेक्सस को तोड़ना जरूरी है। नेफावा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने स्पष्ट किया है कि जब तक परेशान घर खघ्रीदारों को उनका घर नहीं मिल जाता और रजिस्ट्री नहीं होती तब तक आंदोलन सोशल मीडिया और सड़कों पर जारी रहेगा।

नेफोवा महासचिव श्वेता भारती ने नए साल में अधिकारों के लिए आंदोलन तेज करने की बात रखी। घर खघ्रीदार संजीव सक्सेना, दीपांकर कुमार ने कहा कि उम्मीद है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सद्बुद्धि मिलेगी और वो हम घर खघ्रीदारों की समस्याओं को समझते हुए तुरंत रजिस्ट्री कराने का आदेश देगा।

घर खघ्रीदार महेश यादव, बीएन गुप्ता ने कहा कि बिना गलती के हमें कब तक सरकार और प्राधिकरण सजा देगी।

Full View

Tags:    

Similar News