अमेरिकी फिल्म निर्देशक डैनी लेनेर के निधन पर हॉलीवुड हस्तियों ने जताया  दुख​​​​​​​

अमेरिकी फिल्म निर्देशक डेनी लेनेर के निधन पर हॉलीवुड की कई हस्तियों ने दुख जताया;

Update: 2018-10-21 14:42 GMT

लॉस एंजेलिस । अमेरिकी फिल्म निर्देशक डेनी लेनेर के निधन पर हॉलीवुड की कई हस्तियों ने दुख जताया। डैनी के प्रचारक की ओर से शनिवार को बताया गया कि उनका लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया। वह 57 साल के थे। 

वेबसाइट 'वैरायटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, लेनेर के सहयोगी रॉस पुटमैन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की।

अपने पोस्ट में रॉस ने कहा, "लेनेर के बारे में अगर मैं कोई एक चीज कहूं तो मैं कहूंगा कि वह हमसे हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाते थे।" 

'हेरोल्ड एंड कुमार' के अभिनेता जॉन चो और काल पेन ने भी डैनी के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

डैनी ने 'द ऑफिस', 'फ्रीक्स एंड ग्रीक्स' जैसे कई टेलीविजन शो का निर्देशन भी किया। 

Tags:    

Similar News