कोतवाली में धूमधाम से मनाई होली, सौहार्द और भाईचारे का दिया संदेश
कोतवाली परिसर में गुरुवार को पुलिसकर्मियों व क्षेत्र के लोगो ने धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया;
जेवर। कोतवाली परिसर में गुरुवार को पुलिसकर्मियों व क्षेत्र के लोगो ने धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया। कोतवाली परिसर में पुलिस द्वारा पहली बार क्षेत्र के लोगो के साथ होली खेली गई जिसकी लोगो ने खूब सराहना की।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अपने घरों से दूर रहकर पुलिसकर्मी समाज मे सौहार्द व भाईचारा स्थापित रखने के लिए दिनरात ड्यूटी पर तैनात रहते है। इस दौरान उन्हें कई बार मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है। वही लोगो के बीच पुलिस का भय समाप्त करने व आम आदमी में पुलिस का डर, भय व सोच बदलने के उद्देश्य से गुरुवार को कोतवाली परिसर में एसीपी रुद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों व क्षेत्र के लोगो के बीच होली खेलने का आयोजन किया।
जिसमें लोगो ने खुलकर लोकनृत्यों पर नाच गाने किये। डोल व नागिन बीन पर लोग जमकर थिरके। सभी लोगो ने एकसाथ मिलकर भोजन किया तथा पुलिस द्वारा पहली बार लोगो के साथ होली खेलने व्यवस्था की जमकर सराहना की।
इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शरद यादव, उपनिरीक्षक भूपेंद्र, अनुरुद्ध यादव, महिला उपनिरीक्षक पूनम बघेल, प्रेमवीर प्रधान, हंसराज सिंह, मोज्जम खान, इमाम उलहक फारुखी आदि मौजूद रहे।