इतिहास लिखा जा रहा है : प्रधानमंत्री मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के संबंध में कहा कि इतिहास लिखा जा रहा है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-24 14:58 GMT
अहमदाबाद | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के संबंध में कहा कि इतिहास लिखा जा रहा है। इससे पहले, अपनी भारत यात्रा के दौरान साबरमती आश्रम के विजिटर बुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस 'शानदार यात्रा' के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप का स्वागत किया। बाद में सभी गणमान्य व्यक्ति साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरखा चलाया।