भारत और आसियान के बीच ऐतिहासिक संपर्क: रविशंकर प्रसाद

इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि भारत और आसियान के बीच ऐतिहासिक संपर्क है तथा ये आपस में कल्चर, कॉमर्स और कनेक्टिविटी (थ्री सी) से जुड़े हुये हैं। ;

Update: 2018-01-23 17:21 GMT

नयी दिल्ली।  इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि भारत और आसियान के बीच ऐतिहासिक संपर्क है तथा ये आपस में कल्चर, कॉमर्स और कनेक्टिविटी (थ्री सी) से जुड़े हुये हैं। 

 प्रसाद ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा विदेश मंत्रालय और आसियान सचिवालय के सहयोग से आयोजित आसियान भारत बिजनेस एंड इंवेस्टमेंट सम्मेलन एवं एक्सपो के दौरान कहा कि भारतीय आईटी कंपनियां विदेशी में रोजगार बदलने के नहीं जाती है बल्कि वे रोजगार के अवसर सृजित करती है और क्षमता निर्माण कर नयी प्रौद्योगिकी के जरिये लोगों को सशक्त करती हैं। भारतीय पहले प्रौद्योगिकी सीखते हैं, उसे अपनाते हैं, उसका उपयोग करते हैं और फिर उससे सशक्त बनते हैं। 

इस मौके पर देश के कई प्रमुख आईटी कंपनियों के प्रमुखों के साथ ही आसियान देशों की कई कंपनियों के प्रतिनिधि, वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। 
 

Tags:    

Similar News