हिंदू शब्द भारत का नहीं, मुगलों ने दिया यह नाम: कमल हासन

कमल हासन के पहले भी चुनाव अभियान के दौरान विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था;

Update: 2019-05-18 20:36 GMT

चेन्नई। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया। आज उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हिंदू शब्द भारत का नहीं है। यह शब्द हमें मुगलों ने दिया और बाद में अंग्रेजों ने अपने राज के दौरान इसे बढ़ावा दिया।

हासन ने अपने ट्विटर पर एक तमिल मुहावरा लिख कर कहा कि समरसता से रहने में ही करोड़ों की भलाई है।

इसके जरिए उन्होंने विचार रखा कि किसी राष्ट्र को धार्मिक आधार पर समेटना राजनीतिक, आध्यात्मिक और वाणिज्यिक तौर पर गलत है।

बतादें कि कमल हासन के इससे पहले तमिलनाडु में चुनाव अभियान के दौरान विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था जिसका नाम नाथूराम गोडसे था और यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी। कमल हासन के इस बयान के बाद उनकी चोरों तरफ आलोचना हुई थी। 

Full View

Tags:    

Similar News