रेस के जूनून में हिमांशु की मौत
राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस में हाईस्पीड बाइक से रेस के दौरान एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी;
नई दिल्ली। युवाओं के बीच रफ्तार को लेकर जो जुनून है उसने ना जाने कितनों को अपने चपेट में ले लिया। एक ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस से। जहां हाईस्पीड बाइक से रेस के दौरान एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।
किसी भी चीज़ का शौक होना अच्छी बात है लेकिन जब शौक खतरनाक हो तो ये जानलेवा भी हो सकता है। सड़क पर हवा से बात करने का यही शौक दिल्ली के हिमांशु बंसल को भी भारी पड़ गया और 24 साल का हिमांशु काल के गाल में समा गया।
बताया जा रहा है कि राजधानी के मंडी हाउस इलाके में हिमांशु अपने दो दोस्तों के साथ बाइक रेस लगा रहा था। इस दौरान हिमांशु की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो एक कॉलेज के गेट से जा टकराया। इस हादसे में हिमांशु के दोस्त भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही उन्हें एनएलजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना की तस्वीरें मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी कैद हुई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हिमांशु ने कई बार भारी ट्रैफिक के बीच खतरनाक तरीके से दूसरे वाहनों को ओवरटेक किया जिसके बाद मंडी हाउस के आगे जाते ही उसकी बाइक बेकाबू हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 304A के तहत इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।