3,970 पारा कर्मियों को मानदेय पर नियुक्त करेगा हिमाचल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने शनिवार को जल शक्ति विभाग में पैरा वर्कर नीति के तहत विभागीय योजनाओं के लिए 3,970 पैरा वर्कर्स को छह घंटे प्रतिदिन मानदेय पर नियुक्त करने की मंजूरी दी

Update: 2022-06-26 06:57 GMT

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने शनिवार को जल शक्ति विभाग में पैरा वर्कर नीति के तहत विभागीय योजनाओं के लिए 3,970 पैरा वर्कर्स को छह घंटे प्रतिदिन मानदेय पर नियुक्त करने की मंजूरी दी।

कैबिनेट ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार अग्निवीरों के लिए रोजगार सुनिश्चित करेगी।

पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के 389 पदों को कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से संविदा पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की।

कैबिनेट ने कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से पंचायती राज विभाग में 124 नए पद सृजित करने और तकनीकी सहायक के 40 पदों को भरने को मंजूरी दी।

बैठक में नवगठित ग्राम पंचायतों के लिए चयन समिति के माध्यम से ग्राम रोजगार सेवक के 124 पदों को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी।

इसने आबकारी विभाग में पुलिस कर्मियों के 73 पद सृजित करने एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह न केवल सरकारी राजस्व की रक्षा करेगा, बल्कि नशीली दवाओं के खतरे से समग्र रूप से निपटने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराएगा।

इसने हिमाचल प्रदेश विधवा पुनर्विवाह नियम 2013 में संशोधन को भी मंजूरी दी, जिसमें दंपति को मौजूदा 50,000 रुपये के बजाय 65,000 रुपये का अनुदान देने का प्रावधान किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News