हिमाचल प्रदेश : शादी में आये पांच लोगों की आग लगने से मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचोक बाजार में शादी समारोह के दौरान अाग लगने से दो महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी।;

Update: 2018-07-23 16:54 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचोक बाजार में शादी समारोह के दौरान अाग लगने से दो महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी। 

मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पीड़ित एक कमरे में सो रहे थे जब बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी और अचानक एलपीजी सिलेंडर में धमाका होने से उनकी मौत हो गयी।

दुर्घटना के समय पीड़ित परिवार सो रहा था। वहां आज शादी के बाद भोज का आयोजन होने वाला था। 
दमकलकर्मियों ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। मृतकों की पहचान नरेंद्र सोनी (65), बीना सोनी (60) सुदेश सुहेल (75), मोना (40) और साहिल (8) के रूप में हुयी है। ये लोग दो परिवारों से थे और शादी समारोह में शामिल होने आए थे। 

स्थानीय विधायक उंदेर सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और उपायुक्त घटनास्थल पर गए और मृतकों के परिवार को सांत्वना दी। उपायुक्त ने घटना में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं। 

पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि दमकलकर्मी घटनास्थल पर देरी से पहुंचे। परिवार के लोग प्रीति भोज की तैयारियां कर रहे थे, उससे एक दिन पहले ही यह दुर्घटना हो गयी। 
 

Tags:    

Similar News