हिमाचल प्रदेश: पेड़ से लटककर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या
हिमाचल प्रदेश के पुराने कांगरा में एक पेड़ से लटक कर दसवीं के 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-24 11:48 GMT
कांगरा। हिमाचल प्रदेश के पुराने कांगरा में एक पेड़ से लटक कर दसवीं के 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। उप मंडलीय पुलिस अधिकारी संजीव चौहान ने आज बताया कि मृतक अंकुश से जब उसके परिवार के लोगों ने पढ़ने का दवाब डाला तो वह तीन दिन पहले घर से निकल गया। इसके बाद उसके परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी।
पुराने कांगरा के बाहरी हिस्से में एक पेड़ पर लटका उसका शव आज शाम में बरामद किया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
अभीतक कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया जा सका है।शव का कल पोस्टमार्टम होगा।पुलिस मामले की जांच कर रही है।