हिमाचल प्रदेश: डॉक्टरों के तीन हजार से ज्यादा पद खाली
हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के तीन हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं।;
शिमला। हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के तीन हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं।
यह जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने विधानसभा में सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर में दी।
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य से बाहर डेपुटेशन पर भेजे सारे डॉक्टरों को वापस बुलाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकारी डॉक्टर निजी दवाखाने चला रहे हैं या उनमें काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमीरपुर के कनिष्ठ चयन आयोग को 868 चिकित्साकर्मियों के पद भरने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के 155 पद रिक्त हैं।
मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि सभी प्रमुख रेफरल अस्पतालों में डायलासिस इकाई स्थापित की जाएगी और धर्मशाला, कुल्लू, मंडी के लिए टेंडर निकाले गये हैं जबकि शिमला और सिरमौर के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि डायलासिस इकाई निजी-सार्वजनिक भागीदारी आधार पर स्थापित की जाएंगी और यह पूरी तरह से निजी फर्म को नहीं सौंपी जाएंगी।