हिमाचल प्रदेश: विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा आज हो सकती है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा कर सकती है।;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा कर सकती है।
इस सिलसिले में पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की आज यहां एक अहम बैठक हुयी जिसमें उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र, पार्टी संगठनात्मक सचिव राम लाल, अनंत कुमार, जे पी नड्डा, थावर चंद गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के साथ अन्य आला नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद पार्टी के महत्वपूर्ण नेता ने कहा कि पार्टी कल यहां हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को नामों की औपचारिक घोषणा कर सकती है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में युवा उम्मीदवारों विशेषकर नये चेहरों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।
सूत्रों ने बताया, “ पार्टी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के विरोधी लहर के कारण अपनी जीत आसान मान नहीं हैं। ” पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि भाजपा विधानसभा चुनावों में राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले तथा ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को जोरशोर से उठाएगी।