हिमाचल: बस नदी में गिरी, 44 लोगाें के मरने की आशंका
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चोपाल के निकट एक बस के टोंस नदी में गिरने से 44 लोगों के मरने की आशंका है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-19 17:17 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चोपाल के निकट एक बस के टोंस नदी में गिरने से 44 लोगों के मरने की आशंका है। उत्तराखंड के तियुनी से 56 यात्रियों को लेकर विकासनगर जा रही एक बस लगभग 11 बजे टोंस नदी में गिर गयी।
नेरवा के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी तथा चिकित्सकों के दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।