जम्मू-कश्मीर में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मामले आए

जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि लगातार जारी है। यहां मंगलवार को महामारी के बाद से एक ही दिन में सबसे अधिक 359 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं;

Update: 2021-03-31 00:41 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि लगातार जारी है। यहां मंगलवार को महामारी के बाद से एक ही दिन में सबसे अधिक 359 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय (एक्टिव) मामलों की संख्या 2,200 को पार कर गई है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 359 नए मामले सामने आने के अलावा संक्रमण की वजह से एक मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में 93 जम्मू संभाग से और 266 कश्मीर संभाग से हैं, जबकि 175 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 130,587 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 126,304 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,990 लोगों ने खतरनाक संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है।

यहां सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 2,293 है, जिनमें से 615 जम्मू संभाग से और 1,678 कश्मीर संभाग से हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News