तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार छात्र को मारी टक्कर

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक थाना क्षेत्र में ट्यूशन जा रहे एक स्कूटी सवार दो छात्रों को तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी;

Update: 2017-10-09 14:34 GMT

गाजियाबाद।   कोतवाली थाना क्षेत्र में एक थाना क्षेत्र में ट्यूशन जा रहे एक स्कूटी सवार दो छात्रों को तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रों को पास अस्पताल लेकर कर गई। जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

जानकारी के अनुसार प्रवीन कंशल अपने परिवार के साथ जटवाड़ा में रहते है। प्रवीन परचून का कारोबार करते है। प्रवीन का बेटा अंकुश(20) चौधरी छबीलदास स्कूल में 12 वीं का छात्र था। अंकुश अपने दोस्त के साथ स्कूटी से पटेल नगर कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था। सेठ मुकंदलाल स्कूल के पास एक तेज रफ्तार बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। 

जिससे स्कूटी सवार दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद बस ड्राईवर मौके से फरार हो गया। इस बात की जानकारी राहगिरों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को एमएमजी अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे छात्र को यशोदा रेफर कर दिया।

जिसका इलाज वहां चल रहां है। चिकित्सकों का कहना है कि अभी छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Full View

Tags:    

Similar News