घोषणा के 5 साल बाद भी नहीं बना हाईस्कूल भवन
मुख्यमंत्री के घोषणा के 5 वर्ष बाद भी हाईस्कूल भवन नही बन पाया जिसकी कारण बच्चों को पढ़ाई करने में भारी असुविधा हो रही है वहीं जमीन में बैठकर बच्चें पढ़ाई कर रहे है;
तखतपुर। मुख्यमंत्री के घोषणा के 5 वर्ष बाद भी हाईस्कूल भवन नही बन पाया जिसकी कारण बच्चों को पढ़ाई करने में भारी असुविधा हो रही है वहीं जमीन में बैठकर बच्चें पढ़ाई कर रहे है।
सुराज अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह विकासखण्ड के दो हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलपान एवं लाखासार के लिए भवन की घोषणा मई 2012 में बेलपान में आयोजित सुराज अभियान कार्यक्रम में किया था। हाई स्कूल बेलपान के लिए तो भवन बनकर तैयार हो गया लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लाखासार के लिए भवन अभी तक नही बन पाया है।
ऐसा नही है कि सरपंच ने मुख्यमंंत्री की घोषणा पर गांव में भवन बन सके इसके लिए कई बार प्रयास किया परंतु उसे निराशा ही हाथ लगी हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान एक बार भी सरपंच श्रीमती मालिनी सूर्यवंशी ने विधानसभा में शिक्षामंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि शीघ्र ही लाखासार के लिए भवन निर्माण कार्य प्रांरभ कराने के लिए कार्यवाही करें।
इस विद्यालय में वर्तमान में लगभग 5 सौ विद्यार्थी अध्ययनरत है। भवन छोटा होने के कारण भारी असुविधा बच्चों को होती है वहीं शिक्षकों को पढ़ाने में परेशानी होती है। विद्यालय में बच्चों के लिए बैठने के लिए फर्नीचर भी नही है बच्चें जमींन पर बैठकर पढ़ाई करते है इसके लिए भी कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है लेकिन आज तक विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध नही कराया गया है।
शिक्षामंत्री से की गई थी मांग
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लाखासार के लिए भवन की मंाग के लिए संसदीय सचिव से अनुशंसा के साथ पत्र शिक्षामंत्री को दिया गया है और मांग किया गया है कि शीघ्र ही भवन निर्माण प्रांरभ करायी जाए जिससे बच्चों की बैठने की समस्या का निराकरण हो सके।
श्रीमती मालिनी सूर्यवंशी, सरपंच ग्राम पंचायत लाखासार।
अधिकारियों को लिखा गया पत्र
भवन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
श्रीमती लता घुसिया, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लाखासार।