आंकडा छिपाना समस्या का समाधान नहीं : कांग्रेस

कांग्रेस ने आज कहा कि एनएसओ के आंकड़े छिपाकर सरकार अपनी नाकामयाबी पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है लेकिन समस्या के समाधान का यह उचित तरीका नहीं है इसलिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है;

Update: 2019-11-17 02:49 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) के आंकड़े छिपाकर सरकार अपनी नाकामयाबी पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है लेकिन समस्या के समाधान का यह उचित तरीका नहीं है इसलिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यहां कहा कि सरकार का यह कहना कि 2017-18 के एनएसओ आंकड़े में गडबडी हुई है इसलिए उसके आंकडे का जारी नहीं किया गया है। उन्होंने इस पर हैरानी जताई और कहा कि आंकड़े छिपाना किसी समस्या का समाधान नहीं है। एनएसओ सर्वेक्षण का आंकड़ा छिपाने की खबर अत्यंत खेदजनक है।

उन्होंने कहा कि लोगों में इस सरकार को लेकर यह धारणा बन रही है कि उसने अपनी नीतियों के कारण देश के समख भुखमरी जैसी स्थिति पैदा कर दी है। सरकार असलियत छिपा रही है और डाटा में गडबडी के कारण उसने उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण 2017-18 की रिपोर्ट जारी नहीं की है और अब 2020-21 के लिए उपभोक्ता सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गयी है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह डाटा लीक हुआ और इसमें कहा गया है कि चार दशकों में पहली बार देश में उपभोक्ता व्यय का आंकडा गिरा है। यही नहीं उपभोक्ता व्यय ग्रामीण क्षेत्रों में 8.8 प्रतिशत तक गिर गया है जबकि पूरे देश में इसमें औसत गिरावट तीन प्रतिशत से ज्यादा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News