12 लाख रूपये मूल्य की हेरोईन बरामद, तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में पुलिस ने आज एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 120 ग्राम हेरोईन बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-17 15:42 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में पुलिस ने आज एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 120 ग्राम हेरोईन बरामद की है।
पुलिस ने कहा की मुखबिर के जरिए चोपन पुलिस को जानकारी मिली की एक हेरोईन विक्रेता मादक पदार्थ को बेंचने के लिए खन्ना कैंप के पास आने वाला है। पुलिस ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित बाडी खन्ना कैंप तिराहा के पास हेरोईन विक्रेता को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 120 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया।
उन्होंने कहा कि बरामद हेरोईन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपये आंकी गई है। चोपन पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित सुधीर सिंह उर्फ छोटू निवासी चोपन क्षेत्र के डाला चढाई रहने वाला है। पूछताछ में आरोपित से कई अहम सुराग भी मिले हैं।