अंतरराष्ट्रीय सीमा से हेरोइन बरामद

सीमा सुरक्षा बल तथा लुधियाना और फिरोजपुर की एसटीएफ के जवानों ने आज संयुक्त तलाशी अभियान में फिरोजपुर सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी दोना तेलू मल के क्षेत्र से से छह किलो हेरोइन बरामद की है;

Update: 2017-06-26 21:02 GMT

जालंधर । सीमा सुरक्षा बल तथा लुधियाना और फिरोजपुर की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के जवानों ने आज संयुक्त तलाशी अभियान में फिरोजपुर सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी दोना तेलू मल के क्षेत्र से से छह किलो हेरोइन बरामद की है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 30 करोड़ रूपए होने का अनुमान है।

बीएसएफ के महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज बताया कि पंजाब बीएसएफ पंजाब फ्रंटियार के महानिरीक्षक मुकुल गोयल के निर्देश अनुसार सीमा पार से हेरोइन की तस्करी रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि 29 मई को चलाए गए एक विशेष तलाशी अभियान में बीएसएफ तथा लुधियाना और फिरोजपुर के एसटीएफ के जवानों ने फिरोजपुर सैक्टर की अग्रिम सीमा चौकी दोना तेलूमल के क्षेत्रों से छह पैक्ट हेरोइन के बरामद किए हैं।

श्री कटारिया ने बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 109 किलो 194 ग्राम हेरोइन तथा 1525 ग्राम अफीम बरामद की जा चुकी है।

इसके अतिरिक्त 15 हथियार, 24 मैग्जीन और 542 कारतूस बरामद किए गए है।

इस दौरान सुरक्षा बल ने अब तक 30 भारतीय, 12 पाकिस्तानी और तीन बंगलादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है जबकि तीन पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है।

Tags:    

Similar News