शून्य विजीविलटी के कारण मुरादनगर में उतरा हेलीकॉप्टर

शून्य विजीविलटी होने के कारण शनिवार को बरेली से दिल्ली जा रहे एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर को गांव सुल्तानपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान में इमरजैंसी लैंडिग लेनी पड़ी;

Update: 2017-09-24 16:36 GMT

गाजियाबाद । शून्य विजीविलटी होने के कारण शनिवार को बरेली से दिल्ली जा रहे एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर को गांव सुल्तानपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान में इमरजैंसी लैंडिग लेनी पड़ी। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग आ गए। 

गौरतलब है कि ट्रांस भारत एविऐशन कम्पनी का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को बरेली से दिल्ली के लिए चला। जब वह मुरादनगर गंगनहर के आसपास पहुंचा तो अचानक मौसम बिगड़ गया और विजीविलटी शून्य पर पहुंच गई। जिस कारण पायलट को हेलीकॉप्टर को उड़ाने में परेशानी आने लगी। 

इसके बाद पायलट ने तुरन्त हिंडन एयरपोर्ट पर वायरलैस से संपर्क साधा। वहां से पालयट को हिदायत मिली कि जो भी नजदीक खाली मैदान दिखाई दे, वहीं पर हेलीकॉप्टर को उतार दे। इसके बाद पायलट ने गांव सुल्तानपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान में दोपहर करीब 1:50 बजे हेलीकॉप्टर को नीचे उतार दिया। हेलीकॉप्टर उतरने की सूचना आग की तरह गांव व आसपास के इलाके में फैल गई। उसे देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौसम साफ होने पर 3:20 बजे हेलीकॉप्टर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन पायलट थे। पायलटों ने कुछ भी बात करने से मना कर दिया। 

Tags:    

Similar News