यमन में भारी बारिश, बाढ़ से नौ लोगों की मौत

यमन के हद्रामॉत प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2020-06-04 09:46 GMT

सना । यमन के हद्रामॉत प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है।

बिल्किस टीवी ने बुधवार देर रात स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि अल कत्न शहर के पास एक परिवार के पांच बच्चे डूब गए। घने कोहरे और भारी बारिश के कारण हुई एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।

हद्रामॉत में आपदा ने कई इमारतों और कृषि क्षेत्रों को भी नष्ट कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News